उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल केंद्रीय विवि: कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, हिंदी अधिकारी के लिए इंटरव्यू कल - Interview at Garhwal Central University

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, हिंदी अधिकारी के लिए कल इंटरव्यू होने हैं. इसके लिए 68 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.

Etv Bharat
गढ़वाल केंद्रीय विवि

By

Published : Apr 28, 2023, 12:28 PM IST

गढ़वाल विवि में विभिन्न पदों के लिए इंटरव्यू

श्रीनगर: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक और हिंदी अधिकारी के पद के लिए 29 अप्रैल से एक मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे. उक्त पदों के लिए 68 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन हुआ है. गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से डॉ. अजय खंडूड़ी के इस्तीफे के बाद 31 जनवरी से कुलसचिव का पद रिक्त चल रहा है. तब से प्रो. एनएस पंवार कार्यवाहक कुलसचिव के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

वहीं, परीक्षा नियंत्रक पद भी नवंबर 2022 से रिक्त है. विवि की कार्य परिषद ने तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरुण रावत का विशेष अवकाश खत्म कर दिया था. इसके बाद उन्हें मात्र 23 महीने में ही लौटना पड़ा. वर्तमान में प्रो. अनिल नौटियाल इस पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी देख रहे हैं. हिंदी अधिकारी का पद भी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में दो साल से रिक्त चल रहा है.
पढ़ें-शंकराचार्य को केदारनाथ में दर्शन से रोके जाने पर संतों में नाराजगी, दे डाली आंदोलन की चेतावनी

कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक और हिंदी अधिकारी के पदों के लिए विश्वविद्यालय ने 25 जनवरी को विज्ञापन जारी किया था. स्क्रूटनी के बाद विवि की ओर से साक्षात्कार तिथि घोषित कर दी गई है. विवि के उप कुलसचिव डॉ. संजय ध्यानी ने बताया कुलसचिव पद के लिए 20, परीक्षा नियंत्रक के लिए आठ और हिंदी अधिकारी के लिए 40 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए बुलाए गए हैं. कुलसचिव पद के लिए 29 अप्रैल को साक्षात्कार है. परीक्षा नियंत्रक के लिए 30 अप्रैल और हिंदी अधिकारी के लिए 29 अप्रैल व एक मई को साक्षात्कार होंगे.
पढ़ें-स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की सरकार को नसीहत, कहा- केदारनाथ में आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा पर रोज हो पूजा पाठ

इसके अतिरिक्त गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक वित्त अधिकारी, डिप्टी रजिस्ट्रार के दो पदों के लिए अधिकारियों को नियुक्ति दी जा चुकी हैं. इन्हें इनके मूल विभाग से रिलीव नहीं किया गया है. विवि के अनुसार इन सभी अधिकारियों को एक माह का अतिरिक्त समय दिया गया है. एक माह के भीतर इन्हें विवि में अपनी नियुक्ति किसी भी हाल में देनी होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details