श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि में लंबे अरसे से खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरने की तैयारी की जा रही है. गढ़वाल विवि ने साल 2019 में 200 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली थी. जिसके के लिए कई आवेदन आए थे. कोरोना काल से पहले दो राउंड के साक्षात्कार हुए थे, जिसमें 24 शिक्षकों की नियुक्ति भी कर दी गई थी. बाकी के बचे हुए पदों पर अब तीसरे राउंड में साक्षात्कार होगा.
गढ़वाल विवि के कुलपति योगेंद्र खंडूरी ने बताया कि हिंदी विभाग में सात शिक्षकों के लिए नौ जनवरी से साक्षात्कार शुरू किया जाएगा. इसके बाद अन्य विभागों के लिए भी साक्षात्कार किया जाएगा. बता दें कि ये सभी नियुक्तियां गढ़वाल विवि के बिराल कैंपस श्रीनगर, पौड़ी परिसर और टिहरी परिसर के लिए की जा रही है.
पढ़ें-इंदिरा के बाद भगत और प्रीतम में तकरार, कांग्रेस अध्यक्ष ने अपना कुनबा बताया सुरक्षित