पौड़ी: जिले में डाक विभाग की ओर से खोले गए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में पिछले 1 हफ्ते से इंटरनेट सेवा बाधित चल रही है. जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में उपभोक्ता किसी भी तरह का लेन-देन नहीं कर पा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग को बेहतर इंटरनेट की व्यवस्था करनी चाहिए, क्योंकि यहां दूर-दूर से लोग पैसा जमा करने और निकालने आते हैं.
दरअसल, इन दिनों पौड़ी के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में इंटरनेट की दिक्कतें चल रही है, जिसके कारण पैसे का लेन-देन नहीं हो पा रहा है और न ही पास बुक प्रिंट हो पा रही है. जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. वहीं स्थानीय निवासी अनीता रावत ने बताया कि इंटरनेट की दिक्कत से लोगों को घंटों लाइन में लगा रहना पड़ रहा है. कार्य न होने पर दूर-दराज के लोगों को मायूस होकर घर लौटना पड़ रहा है.