श्रीनगर: राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय वेबिनार (ऑनलाइन सेमिनार ) का आयोजन पांच मई से शुरू हो गया है. यह वेबिनार कोविड-19 सजगता विषय पर आयोजित किया जा रहा है. प्रदेश मे पहली बार इस तरह के वेबिनार का आयोजन किया गया है. इसको लेकर सचिव डॉ अशोक कुमार मेंदोला ने बताया कि कोविड-19 वायरस इन दिनों देशभर में तबाही मचा रहा है, उसके चलते सरकारी गाइडलाइन का पालन करते राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन संभव नहीं है. इसको ध्यान में रखकर सेमिनार "आफ द वेब" आयोजित किया जा रहा है.
इस वेबिनार के मुख्य संरक्षक डॉ अशोक कुमार निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड, संरक्षक डॉ. विद्याधर पांडे प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सहित सचिव डॉ. आराधना शर्मा बीबीएस कॉलेज देहरादून हैं. वहीं, इस वेबिनार में मुख्य वक्ता में तौर पर प्रो. कैलीन हिजिंगा, स्टेट यूनिवर्सिटी आईव अमेरिका, डॉ. राम शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर मेरठ हैं.
जबकि सलाहकार बोर्ड में विश्व प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दौलत सिंह विभागाध्यक्ष कैंसर विभाग राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर, प्रो. के रत्नम सचिव एचआरसी नई दिल्ली, डॉ. सुभाष जैन ग्वालियर, प्रो. राकेश भट्ट केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर, प्रियंका नेगी ओरियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन पश्चिम बंगाल आदि शामिल हैं. इस वेबिनार का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन में रिसर्च गतिविधियों को जारी रखकर लोगों को उत्साहित करना है.
पढ़ें:CM का आर्थिकी पर विभागीय प्रमुखों संग मंथन, इंदु कुमार पाण्डे ने सौंपी अंतरिम रिपोर्ट
इस बेबीनार का विषय कोविड-19 के अवेयरनस को लेकर है, जो इस समय सारे विश्व में महामारी का रूप ले चुका है. लोगों को जागरुक करना, विषय विशेषज्ञों के विचारों का आदान-प्रदान करना और इसके बारे में जन-जन तक पहुंचाना उद्देश्य है. वेबिनार को अभी तक देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और शोध संस्थानों से 200 पंजीकरण हो चुके हैं. वेबिनार का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन में रिसर्च गतिविधियों को जारी रखकर लोगों को उत्साहित करना है.