श्रीनगर: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कोच राकेश शर्मा रक्षाबंधन के मौके पर श्रीनगर पहुंचे हैं. इस मौके पर क्रिकेट से जुड़ी बारीकियों से लेकर पहाड़ में क्रिकेट की संभावनाओं और उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड की कार्यप्रणाली को लेकर ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की. राकेश शर्मा ने उत्तराखंड क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है. राकेश शर्मा ने कहा प्रदेश के युवाओं को उत्तराखंड की टीम में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है, जबकि अन्य प्रदेशों के क्रिकेट खिलाड़ी प्रदेश की टीम से खेल रहे हैं.
गांव-कस्बों में दम तोड़ रही प्रतिभाएं: उन्होंने कहा प्रदेश के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, मगर सही मंच न मिल पाने के कारण प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा गांवों, कस्बों में दम तोड़ रही हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कोच राकेश शर्मा ने प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्थानीय लेवल पर टूर्नामेंट आयोजित करवाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा अगर उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन करता है तो इससे राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी निकल सकते हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड के पूर्व सीएम बोले, 'केजरीवाल अर्बन नक्सल और बहुरुपिया, नहीं करेगा कोई भरोसा'
प्रदेश के युवाओं को देना चाहते हैं कोचिंग: राकेश शर्मा ने कहा प्रदेश को आज अच्छे कोचों की जरूरत है, जो यहां की प्रतिभाओं के साथ ही पहाड़ का दर्द महसूस कर सकें. उन्होंने बताया कि वे भी प्रदेश के युवाओं को कोचिंग देना चाहते हैं, जिसके लिए वे तीन बार उतराखंड क्रिकेट बोर्ड के साथ पत्राचार भी कर चुके हैं, लेकिन आज तक बोर्ड ने उनका कोई जवाब नहीं दिया.