श्रीनगर: इंटर्न डॉक्टरों ने 'वन नेशन, वन स्टाइपेंड' की मांग को लेकर बेस अस्पताल के सम्मुख अपना विरोध जाहिर करते हुए अस्पताल के बाहर झाड़ू लगाई. इस दौरान इंटर्न डॉक्टरों को गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र संगठन, जय हो छात्र संगठन ने अपना समर्थन दिया. प्रदर्शन के बाद उपजिलाधिकारी श्रीनगर के जरिये राज्यपाल को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया.
इससे पूर्व वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज के इंटर्न छात्रों ने देर रात श्रीकोट बाजार में कैंडल मार्च निकालते हुए अपने स्टाइपेंड में वृद्धि करने की मांग की. इंटर्न डॉक्टरों ने कहा कि अन्य राज्यों के मुकाबले उनका स्टाइपेंड बेहद कम है. जबकि वो हर दिन राज्य की स्वास्थ्य सेवा में मदद करते हैं.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट में राष्ट्रीय पशु को खतरा, 15 साल में सेही और सांप के हमले में 3 बाघों की गई जान