श्रीनगरः मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बेस अस्पताल में शांतिपूर्वक अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे प्रशिक्षु डॉक्टरों को अस्पताल परिसर से बाहर कर दिया गया. इससे प्रशिक्षु डॉक्टर और भी भड़क गए. भड़के इंटर्न डॉक्टरों ने बेस अस्पताल के गेट के बाहर अपना विरोध जाहिर करते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
इससे पूर्व इंटर्न डॉक्टर अपनी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से शांतिपूर्वक विरोध जाहिर कर रहे थे. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि पूरे देश में इंटर्न डॉक्टरों को 30 हजार वेतन दिया जाता है. लेकिन उतराखंड में इंटर्न डॉक्टरों का शोषण किया जा रहा है. सैलरी के नाम पर मात्र 7000 रुपए दिए जा रहे हैं, जिससे उनका आम दिनों का खर्चा भी नहीं चल पा रहा है.
बेस अस्पताल से बाहर करने पर भड़के इंटर्न डॉक्टर. वहीं, बेस अस्पताल की इंटर्न डॉ. आस्था गुप्ता ने बताया कि पूरे देश में इंटर्न डॉक्टरों को 30 हजार तक वेतन दिया जा रहा है, जबकि हमारे प्रदेश में 7 हजार रुपये वेतन दिया जा रहा है. जबकि इंटर्न डॉक्टर कोविड से लेकर हर कार्य को कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इतने कम वेतन में उनका खर्च तक नहीं चल पा रहा है, जिससे वो अपने को शोषित महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःप्रशिक्षु डॉक्टरों ने की मानदेय बढ़ाने की मांग, PG छात्रों ने कार्य बहिष्कार कर किया हड़ताल
वहीं, डॉ. प्रियांशु थपलियाल ने बताया कि आज वे रोज की तरह शांतिपूर्वक अपना प्रोटेस्ट कर रहे थे, लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने उन्हें परिसर से बाहर भेज दिया, जिससे सभी डॉक्टर नाराज हैं.