उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में अंतर मेडिकल कॉलेज खेल महोत्सव, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया शुभारंभ - Srinagar Sports Festival

श्रीनगर में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अंतर मेडिकल कॉलेज खेल महोत्सव की शुरुआत की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की पूरी कोशिश है कि प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज में छात्रों को उच्च स्तरीय सुख-सुविधाएं दी जाएं. साथ छात्रों को एक बेहतर माहौल प्रदान किया जाए.

sports festiva
श्रीनगर

By

Published : Oct 15, 2022, 3:08 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 3:40 PM IST

श्रीनगर:पौड़ी जनपद के श्रीनगर में प्रथम राज्य स्तरीय अंतर मेडिकल कॉलेज खेल महोत्सव की आज शनिवार को विधिवत शुरुआत की गई. महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया. इस दौरान कार्यक्रम में सचिव चिकित्सा डॉ राजेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे. इस अंतर मेडिकल कॉलेज खेल महोत्सव में प्रदेश में 6 मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं. महोत्सव 15 अक्टूबर से शुरु होकर 18 अक्टूबर को इसका समापन किया जाएगा.

मेडिकल कॉलेज खेल महोत्सव का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार की पूरी कोशिश है कि प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज में छात्रों को उच्च स्तरीय सुख सुविधाएं दी जाएं. छात्रों को पढ़ाने के लिए देशभर से अच्छी फैकल्टी का चयन चिकित्सा शिक्षा विभाग कर रहा है. उन्होंने कहा कि कोशिश की जा रही है कि अब मेडिकल के छात्र हिंदी में भी अपनी पढ़ाई कर सकें. इसके लिए विशेषज्ञ कोर्स तैयार कर रहे हैं. जल्द प्रदेश के मेडिकल के छात्र हिंदी में भी अपनी पढ़ाई कर सकेंगे.

श्रीनगर में अंतर मेडिकल कॉलेज खेल महोत्सव का शुभारंभ.

चार दिनों तक चलने वाले इस खेल महोत्सव में वीर चंद सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज, दून मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज, एम्स ऋषिकेस, महंत इंद्रेश मेडिकल कॉलेज और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के छात्र हिस्सा ले रहे हैं. इस महोत्सव की सारी आउटडोर प्रतियोगिताएं शहीद विपिन रावत खेल मैदान श्रीकोट में आयोजित की जा रही है, जबकि इइंडोर प्रतियोगिताओं के लिए मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के ऑडिटोरियम को चुना गया है.
पढ़ें-तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, हल्द्वानी में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

बता दें, शाम से समय अंतर महाविद्यालयी संस्क्रतिक प्रतियोगिताएं का आयोजन किया जा रहा है. पहली बार आयोजित हो रहे मेडिकल कॉलेज खेल महोत्सव को लेकर छात्रों में भी खासा उत्साह है. एम्स ऋषिकेश से आए खिलाड़ी अंकित ने बताया कि वे मेडिकल की पढ़ाई को लेकर छात्रों में खासी टेंशन रही है. लेकिन इस तरह की गतिविधियों के जरिए छात्रों को तनाव से दूर रखा जा सकेगा.

Last Updated : Oct 15, 2022, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details