पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में इंटर कॉलेज की छात्रा ने शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस मामले में शिक्षा विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभीतक आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने बीईओ से मामले की रिपोर्ट तलब की है.
इंटर कॉलेज की छात्रा ने शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप - पौड़ी ताजा समाचार टुडे
पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक में पढ़ने वाली 12वीं क्लॉस की छात्रा ने अतिथि शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. हालांकि इस मामले में अभीतक छात्रा की तरफ से पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है.
मामला पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक का है. छात्रा 12वीं क्लास में पढ़ती है. उसने अपने परीजनों को बताया कि अतिथि शिक्षक त्रिलोक सिंह ने उसके साथ छेड़छाड़ की. परिजनों ने मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की.
पढ़ें-वंशिका हत्याकांड: FB कमेंट और आदित्य का अपमान बना हत्या की वजह, पढ़िए मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामेंद्र कुशवाहा ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से फोन पर पूछताछ कर रिपोर्ट मांगी है. डीईओ ने बताया कि मामले में बीईओ से रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट में आरोप पाए जाने पर शिक्षक को हटाने की कार्रवाई की जाएगी.