उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि के एनुअल फंक्शन पर बनी सहमति, 19-22 मई को होगी अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता

गढ़वाल विवि के वार्षिकोत्सव को लेकर सहमति बन गई है. 19 मई से 22 मई तक श्रीनगर गढ़वाल में अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

Etv Bharat
गढ़वाल विवि के एनवल फंक्शन पर बनी सहमति

By

Published : May 11, 2023, 1:27 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की अंतर महाविद्यालय एवं अंतर संकाय प्रतियोगिताएं इस वर्ष बिड़ला परिसर श्रीनगर में आयोजित की जायेंगी. इस संदर्भ में अधिष्ठाता छात्र कल्याण बोर्ड और छात्र संघ पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई. बैठक में सर्वसम्मति से 19 मई से 22 मई तक अंतर महाविद्यालय और अंतर संकाय प्रतियोगिताएं कराएं जाने पर बात बनी है.

गढ़वाल विवि का वार्षिकोत्सव बिड़ला परिसर श्रीनगर में कराए जाने की मांग को लेकर छात्र संघ पदाधिकारियों ने तीन दिन तक अपने को डीएसडब्ल्यू भवन में कैद कर दिया था. छात्रों के आक्रोश को देखते हुए गढ़वाल विवि प्रशासन ने अपना फैसला वापस लेते हुए इस बार अंतर संकाय और अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं को बिड़ला परिसर श्रीनगर में कराए जाने के आश्वासन पर छात्रों ने अपना धरना समाप्त किया.
पढ़ें-युवती का अपहरण कर किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

इस वार्षिकोत्सव को लेकर बिड़ला परिसर श्रीनगर में कराए जाने की बात बनी. गढ़वाल विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. महावीर सिंह नेगी ने बताया कि छात्र संघ पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में 19 से 22 मई तक अंतर संकाय एवं अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताएं कराएं जाने की तिथि प्रस्तावित हुई है. डीएसडब्ल्यू प्रो. महावीर सिंह नेगी ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया समाप्त होने के बाद तिथि निर्धारित की जा सकेगी. उन्होंने कहा अगले वर्ष से अंतर महाविद्यालय और अंतर संकाय की प्रतियोगिताएं चक्रानुसार तीनों परिसरों में आयोजित की जाएंगी. बैठक में छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन सिंह नेगी, सचिव सम्राट राणा, कोषाध्यक्ष योगेश बिष्ट, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (यूआर) अमन पंत सहित आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details