पौड़ी:आगामी नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन किया जाना है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां जोरों पर की जा रही है. वहीं, कुछ समय पहले पैराग्लाइडिंग करते हुए एक पायलट को गंभीर चोटें आ गई थी. जिसे उपचार के लिए एयर एंबुलेंस की मदद से हाय रेफर सेंटर भेजा गया था. वहीं, सभी पायलट की सुरक्षा को देखते हुए इस बार सभी का इंश्योरेंस करवाया जा रहा है.
एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल की तैयारियां जोरों पर. बता दें कि, अगर पैराग्लाइडिंग के दौरान किसी भी पायलट को चोट आती है तो उसका सारा खर्चा इंश्योरेंस कंपनी उठाएगी. वहीं, हिमालय एयर स्पोर्ट्स एसोसिएशन (हासा) की ओर से बताया गया है कि सतपुली के जिन क्षेत्रों से पैराग्लाइडिंग की जानी है उन क्षेत्रों को सुरक्षित बना दिया गया है.
पढ़ें:सब डिविजनल चार्ज कम होने से लोगों को मिलेगी रियायत, MDDA ने प्रशासन को लिखा पत्र
हिमालयन एयर स्पोर्ट्स एसोसिएशन (हासा) के सचिव विनय सिंह ने बताया कि सतपुली के जिन क्षेत्रों से पैराग्लाइडिंग की जानी है, सुरक्षा की दृष्टि से उन सभी जगहों को सही कर लिया गया है. एडवेंचर स्पोर्ट्स होने के चलते कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है. इसके लिए उन्होंने सभी पायलट का 5 लाख का इंश्योरेंस करा दिया है. जिसके लिए उन्हें उनकी एप्लीकेशन में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भरनी होंगी. उन्होंने बताया कि, अगले सप्ताह नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के ग्रुप कैप्टन स्वयं साइट का भ्रमण करने आएंगे. ताकि सुरक्षा की दृष्टि से कोई चूक न हो सके और इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके.