उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डिलीवरी के लिए तड़पती रही गर्भवती, निगेटिव-पॉजिटिव के लिए अस्पतालों ने लगवाए 5 चक्कर - Woman strayed for delivery in Srinagar hospital

श्रीनगर के बेस और संयुक्त चिकित्सालय ने आज बेरहमी की सारी हदें पार कर दीं. दर्द से तड़पती गर्भवती से ये अस्पताल कोरोना की पॉजिटिव-निगेटिव रिपोर्ट ही मांगने में रह गए. महिला को अस्पतालों के पांच चक्कर लगाने पड़े.

srinagar
श्रीनगर

By

Published : May 7, 2021, 3:07 PM IST

श्रीनगर: राजकीय संयुक्त अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था इन दिनों पटरी से उतर चुकी है. अस्पताल के सर्जरी और गायनी विभाग के दो डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव होने से अस्पताल में सर्जरी और गायनी विभाग ठप पड़ चुका है. जबकि मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल के कोविड अस्पताल बन जाने से यहां ओपीडी संचालित नहीं हो रही है. इससे संयुक्त अस्पताल पर मेडिकल का सारा दवाब आ गया है.

डिलीवरी के लिए तड़पती रही गर्भवती

श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली से लोग अपने इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. हालात ये हैं कि गायनी विभाग में एक महिला रुद्रप्रयाग से अपनी डिलीवरी के लिए पहुंची. महिला का रैपिड टेस्ट कराया गया जहां टेस्ट पॉजिटिव आया. इसके बाद उस महिला को बेस अस्पताल भेजा गया. लेकिन बेस अस्पताल में महिला का रैपिड टेस्ट निगेटिव आया. इस तरह महिला को कभी बेस तो कभी संयुक्त अस्पताल के चक्कर काटने पड़े. आखिरी में बेस-संयुक्त अस्पताल के 5 चक्कर लगाने के बाद बेस अस्पताल में महिला की डिलीवरी की गई. महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.

ये भी पढ़ेंः BJP विधायक प्रणव चैंपियन के 25 साल के बेटे को लगी वैक्सीन, उठे कई सवाल

संयुक्त अस्पताल में स्टाफ का भी टोटा बना हुआ है. अस्पताल को 11 नर्सों की जरूरत है, लेकिन नर्सों की कमी भी अस्पताल में भर्ती मरीजों पर भारी पड़ रही है. अस्पताल के सीएसएस डॉ. गोविंद पुजारी ने बताया कि इन दिनों अस्पताल बहुत दबाव में काम कर रहा है. अगर उन्हें बेस अस्पताल से सर्जन और एक गायनी के विशेषज्ञ मिलते हैं, तो व्यवस्था को सुधारा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details