उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: अब सार्वजनिक स्थलों पर थूकने और गंदगी करने पर होगी सख्त कार्रवाई - निरीक्षण दल

सार्वजनिक स्थानों पर थूकने और गंदगी करने वालों के खिलाफ नगर पालिका ने कमर कस ली है. जिसके तहत क्षेत्र में थूकते या गंदगी करते कोई व्यक्ति पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

pauri
कूड़े का ढेर

By

Published : Jun 4, 2020, 6:13 PM IST

पौड़ी: कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर थूकने और गंदगी करने वालों के खिलाफ नगर पालिका ने कमर कस ली है. इसके लिए नगर पालिका ने एक निरीक्षण दल का गठन किया है. निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर थूकते या गंदगी करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अब सार्वजनिक स्थलों पर थूकने और गंदगी करने पर होगी सख्त कार्रवाई

पौड़ी नगर पालिका क्षेत्र में सभी सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने या जगह-जगह थूकने पर नगरपालिका की ओर से एक्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए पालिका की ओर से एक निरीक्षण दल का गठन किया गया है, जो नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत निरीक्षण करेगी.

पढ़ें:जौनसार बावर के किसानों ने बर्बाद फसलों का मुआवजा मांगा

उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर थूकता हुआ या गंदगी करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि शहर को साफ रखने के साथ-साथ कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकना ही उनका मुख्य उद्देश्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details