उत्तराखंड

uttarakhand

कोटद्वार: राशन कार्ड लौटाने वाले अपात्रों की लगी भारी भीड़, 31 मई को अंतिम तिथि

By

Published : May 26, 2022, 3:40 PM IST

'पात्र को हां, अपात्र को ना' योजना के तहत राशन कार्ड लौटान के अंतिम तिथि 31 मई है. समय नजदीक आते ही कोटद्वार पूर्ति विभाग कार्यालय में राशन कार्ड जमा करने वालों की भारी भीड़ है. कोटद्वार के 40 वार्डों में 36,104 राशन कार्ड धारक मौजूद हैं, जिनमें से अब तक 16,46 राशन कार्ड कोटद्वार पूर्ति विभाग में जमा करा दिए हैं.

Crowd gathered to return ration card in Kotdwar
राशन कार्ड लौटाने वाले अपात्रों की लगी भारी भीड़

कोटद्वार: उत्तराखंड खाद्य पूर्ति विभाग (Uttarakhand Food Supply Department) की 'पात्र को हां, अपात्र को ना' योजना के तहत कोटद्वार पूर्ति विभाग कार्यालय (Kotdwar Supply Department Office) में राशन कार्ड जमा करने वालों की भारी भीड़ लग रही है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को पुलिस बल तैनात करना पड़ रहा है. पूर्ति विभाग कोटद्वार कार्यालय की मानें तो कोटद्वार नगर निगम (Kotdwar Municipal Corporation) के 40 वार्डों में 36,104 राशन कार्ड धारक मौजूद हैं.

जिनमें से अब तक 16,46 राशन कार्ड कोटद्वार पूर्ति विभाग में जमा करा दिए है. सफेद राशन कार्ड (white ration card) (PHH) 786 कार्डों में 3,344 यूनिट राशन विभाग में जमा हो गये हैं. पीला कार्ड (SFY) के तहत 800 राशन कार्डों में 2,848 यूनिट राशन व अंत्योदय कार्ड के तहत 15 राशन कार्ड में 60 यूनिट राशन धारकों ने कार्ड जमा करवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार की श्यामपुर रेंज में आपसी संघर्ष में टूटा हाथी का दांत, वीडियो VIRAL

कोटद्वार खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारी ने कहा अपात्रों के राशन कार्ड जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई है. जिसके बाद घर-घर जा कर भौतिक सत्यापन के बाद उपभोक्ताओं के नियमानुसार राशन कार्ड बनेंगे. कोटद्वार खाद्य पूर्ति विभाग में राशन कार्ड धारकों की लंबी कतार लग रही है.

विभाग ने जानकारी दी कि कार्ड जमा कराने की 31 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. जिसके बाद डोर टू डोर निरीक्षण कर राशन कार्ड का सत्यापन करने के लिए टीम निर्धारित कर उपभोक्ताओं के राशन कार्ड बनाए जायेंगे. राशन कार्ड जमा करने की अंतिम तिथि नजदीक आते ही उपभोक्ता कह रहे हैं कि विभाग ने पहले राशन कार्ड बनाए. अब जमा करवा रहे हैं. जिन अधिकारियों ने गलत राशन कार्ड बनाए हैं, उन पर भी सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details