उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छह सूत्रीय मांगों को लेकर आईटीआई कर्मचारियों का धरना

श्रीनगर में पदोन्नति और मृतक आश्रितों के लंबित प्रकरणों के समाधान सहित अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर आईटीआई कर्मियों ने असहयोग आंदोलन शुरू कर दिया है.

protest
आईटीआई कर्मियों का धरना

By

Published : Oct 9, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 3:50 PM IST

श्रीनगर:पदोन्नति और मृतक आश्रितों के लंबित प्रकरणों के समाधान सहित अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर आईटीआई कर्मियों ने असहयोग आंदोलन शुरू कर दिया है. आंदोलन के प्रथम चरण में कर्मचारी एक घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. इस दौरान कर्मचारी आईटीआई परिसर के समुख धरने पर बैठे हुए हैं.

उत्तराखंड राज्य आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के आह्वान पर श्रीनगर इकाई के कर्मियों ने एक घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. इसके पहले चरण में कर्मचारी हाथों में काली पट्टी बांध कर कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जता रहे है. कर्मियों का कहना है कि, 54 रिक्त पदों पर पद्दोन्नति का अधिवाचन डेढ़ वर्षों से रुका हुआ है. इसे आयोग को भेजकर प्रधानाचार्य और भण्डार स्वर्ग की पदोन्नति प्रकिया शुरू होनी चाहिए.

मांगों को लेकर आईटीआई कर्मचारियों का धरना.

पढ़ें:देहरादून में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चरम पर, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

बता दें कि, कर्मिक को विभाग की ओर से तीन बार आदेश जारी होने का बावजूद पदोन्नति नहीं किए जाने पर रोष जताया है.

Last Updated : Oct 9, 2020, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details