श्रीनगर:पदोन्नति और मृतक आश्रितों के लंबित प्रकरणों के समाधान सहित अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर आईटीआई कर्मियों ने असहयोग आंदोलन शुरू कर दिया है. आंदोलन के प्रथम चरण में कर्मचारी एक घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. इस दौरान कर्मचारी आईटीआई परिसर के समुख धरने पर बैठे हुए हैं.
उत्तराखंड राज्य आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के आह्वान पर श्रीनगर इकाई के कर्मियों ने एक घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. इसके पहले चरण में कर्मचारी हाथों में काली पट्टी बांध कर कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जता रहे है. कर्मियों का कहना है कि, 54 रिक्त पदों पर पद्दोन्नति का अधिवाचन डेढ़ वर्षों से रुका हुआ है. इसे आयोग को भेजकर प्रधानाचार्य और भण्डार स्वर्ग की पदोन्नति प्रकिया शुरू होनी चाहिए.