पौड़ी: सीएम रावत के औद्योगिक सलाहकार डॉ के.एस पंवार सोमवार को पौड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से जनता की समस्याओं को लेकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से जारी की गई योजनाओं पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए.
डॉ केएस पंवार ने बताया कि सरकार की घोषणाओं के अनुसार कुछ कार्य अधूरे हैं. उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री के गृह जनपद पौड़ी में हो रहे पलायन को रोकने के लिए उनकी ओर से विभिन्न परियोजनाओं की मदद से लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. सरकार के 3 साल पूरे हो चुके हैं. सीएम की घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है.