उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: प्रशिक्षुओं के लिए खोला गया इंडोर हाॅल - Indoor sports hall opened in pauri

पौड़ी में खेल विभाग ने प्रशिक्षार्थियों के लिए प्रशिक्षण क्रीडा हाॅल खोल दिया है. खेल विभाग की ओर से तापमान नापने, हैंड सैनेटाइज करवाने के बाद ही सभी को प्रवेश दिया जा रहा है.

sports
इंडोर हॉल

By

Published : Jan 8, 2021, 10:11 AM IST

Updated : Jan 8, 2021, 1:26 PM IST

पौड़ी:बीते कुछ माह से कोरोना के कारण कोई भी प्रतियोगिता आयोजित नहीं की गई थी. लेकिन अब खेल विभाग ने कोरोना लॉकडाउन के इतने माह बीत जाने के बाद प्रशिक्षार्थियों के लिए प्रशिक्षण क्रीडा हाॅल को खोल दिया है.

प्रशिक्षुओं के लिए खोला गया इंडोर हाॅल.

खेल निदेशालय की ओर से जारी किए नियमों के तहत क्रीडा हाॅल में फिलहाल राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेलों की तैयारी कर रहे प्रशिक्षार्थियों की ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस और वेटलिफ्टिंग जैसे एथलीट खेलों की शुरुआत की गई है. वहीं खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए खेल विभाग की ओर से तापमान नापने, हैंड सैनेटाइज करवाने के बाद ही सभी को प्रवेश दिया जा रहा है.

पढ़ें:विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर मिला 'दिव्य' पैर का निशान, लोगों में कौतूहल

जिला खेल अधिकारी अरुण बंग्याल ने बताया कि खेल निदेशालय की ओर से मिले निर्देशों के बाद राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेलों की तैयारी कर रहे प्रशिक्षार्थियों के लिए इंडोर हाॅल को खोल दिया गया है. जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस और वेटलिफ्टिंग जैसे एथलीट गेमों की शुरुआत की गई है. उन्होंने मुख्य प्रवेश गेट में सैनेटाइज की व्यवस्था की है.

Last Updated : Jan 8, 2021, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details