पौड़ी:बीते कुछ माह से कोरोना के कारण कोई भी प्रतियोगिता आयोजित नहीं की गई थी. लेकिन अब खेल विभाग ने कोरोना लॉकडाउन के इतने माह बीत जाने के बाद प्रशिक्षार्थियों के लिए प्रशिक्षण क्रीडा हाॅल को खोल दिया है.
खेल निदेशालय की ओर से जारी किए नियमों के तहत क्रीडा हाॅल में फिलहाल राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेलों की तैयारी कर रहे प्रशिक्षार्थियों की ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस और वेटलिफ्टिंग जैसे एथलीट खेलों की शुरुआत की गई है. वहीं खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए खेल विभाग की ओर से तापमान नापने, हैंड सैनेटाइज करवाने के बाद ही सभी को प्रवेश दिया जा रहा है.