पौड़ीः पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में आज तड़के वायु सेना द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 300 से अधिक आतंकवादियों को ढेर करने की बात सामने आ रही है. सुबह के समय जैश-ए- मोहम्मद के आतंकवादी ठिकाने को ढेर कर दिया गया है. पूरे देश में इसका जश्न मनाया जा रहा है.
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए देश के वीर जवानों की शहादत को जाया नहीं जाने दिया जाएगा. हमारी सेना ने जिस तरीके से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की जो शुरुआत की है वह बहुत ही सराहनीय है.
पूर्व सैनिक अरविंद मुदगिल ने बताया कि आज सुबह भारतीय सेना ने आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया है उससे भारतवासियों का सीना चौड़ा हो गया है. इसके साथ ही सरकार को इसी तरह हर आतंकवादी ठिकानों को ढेर करना होगा. जिससे आतंकवाद जड़ से समाप्त हो सके.
उन्होंने बताया कि हमारी लड़ाई पाकिस्तान से नहीं है, बल्कि पाकिस्तान में पनप रहे उन आतंकवादियों से है जो कश्मीर में बेवजह ही आतंकी हमले करते हैं और मासूम लोगों की जान ले लेते हैं, साथ ही बताया कि आने वाले समय में भी इसी तरीके से आतंकवादियों को मार गिराने की जरूरत है ताकि देश में शांति बनी रहे.
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि पुलवामा की घटना का सेना ने बदला लिया.
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए 40 सैनिकों का बदला आज सेना द्वारा लिया गया है. रावत ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले का स्वागत करते हुए देश की सुरक्षा के लिए इसे सराहनीय फैसला बताया.
उन्होंने कहा कि पूरा भारत यही चाहता था कि कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले का जवाब दिया जाए और आज जिस तरीके से भारतीय सेना ने आतंकवादी ठिकानों को ढेर किया है आने वाले समय में इसके अच्छे परिणाम आएंगे.