कोटद्वार/देहरादून: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) के नेतृत्व में एक भारतीय संसदीय शिष्टमंडल 20 से 26 अगस्त, 2022 तक कनाडा के हैलिफैक्स में 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (65th Commonwealth Parliamentary Conference) में शामिल होने गया है. उत्तराखंड से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Assembly Speaker Ritu Khandudi from Uttarakhand) इस सम्मेलन में हिस्सा ले रही हैं. आज कनाडा में भारत के इस प्रतिनिधिमंडल ने जनरल एसेंबली तक तिरंगा मार्च निकाला.
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण भी हाथ में तिरंगा और सिर पर ब्रह्मकमल पहाड़ी टोपी पहनकर भारत के प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों के साथ भारत माता की जय के नारे लगाते दिखाई दीं. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विदेशी धरती पर तिरंगा मार्च निकालना एक गौरव का क्षण है.
पढ़ें-स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में जब लोग तोड़ रहे थे दम, तब हाकम की मां को मिला था स्पेशल चॉपर
कनाडा में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (Commonwealth Parliamentary Conference in Canada) की थीम इंक्लूसिव, एक्सेसिबल अकाउंटेबल एंड स्ट्रांग पार्लियामेंट, द कॉर्नर स्टोन ऑफ डेमोक्रेसी एंड एसेंशियल फॉर डेवलपमेंट रहा. सम्मेलन के दौरान विभिन्न विषयों पर आठ कार्यशालाएं आयोजित हुईं. इस संसदीय सम्मेलन में भारत ने 'कार्यशाला जन संसद व नवाचार के माध्यम से सुगम्यता' में पैनलिस्ट के रूप में भाग लिया.
पढे़ं-देहरादून से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा का सीएम ने किया शुभारंभ, इतना रहेगा किराया
सीपीए सम्मेलन में एक चुनाव के दौरान भारत के लोकसभा सांसद अनुराग शर्मा को नए सीपीए कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया. जिस पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने सांसद अनुराग शर्मा को बधाई व शुभकामनाएं दी. 66 वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन 2023 में अंकारा, घाना में सीपीए घाना शाखा और घाना की संसद द्वारा आयोजित किया जाएगा. बता दें इस सम्मेलन के दौरान भारत के 16 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष ने भाग लिया. साथ ही विदेश मंत्रालय तथा लोकसभा सचिवालय एवं विधानसभाओं से आए सचिवालय के सचिव एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. सम्मेलन में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के अध्यक्ष एंथोनी रोटा, संघ के महासचिव स्टीफन ट्विग, सीपीए इंडिया रीजन के अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने विचार रखे.