श्रीनगर: कोटद्वार में बीजेपी प्रत्याशी ऋतु खंडूड़ी की मुश्किलें पार्टी से बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान बढ़ा सकते हैं. ऐसे में बीजेपी ने इस डैमेज कंट्रोल से बचने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. बीजेपी से रुठे को मनाने का जिम्मा पूर्व राज्य मंत्री व बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ( BJP State Spokesperson Virendra Bisht) को सौंपा गया है. बीजेपी अलाकमान का मानना है कि रूठे कार्यकर्ता को जल्द ही मना लिया जाएगा.
पौड़ी जिले की तीन विधानसभा सीट (लैंसडाउन, यमकेश्वर और कोटद्वार) में बीजेपी से खफा हुए कार्यकर्ताओं से पार्टी को नुकसान न पहुंचे इसके लिए पूर्व राज्य मंत्री व बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट को पार्टी से रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने की जिम्मेदारी की गई है.