श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर के छात्रसंघ चुनाव का परिणाम आ गया है. अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी गौरव मोहन सिंह नेगी ने जीत हासिल की है. वहीं, सचिव पद पर आर्यन छात्र संगठन से सम्राट सिंह राणा विजय रहे. उपाध्यक्ष पद पर आइसा छात्र संगठन के रॉबिन सिंह ने जीत दर्ज की जबकि, विवि प्रतिनिधि पद पर छात्रम के अमन पंवार विजयी रहे.
बिड़ला परिसर छात्रसंघ चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद देर शाम मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर आरसी डिमरी ने चुनाव परिणाम की घोषणा की. इस बार 7,991 छात्रों में से 4,566 छात्रों ने मतदान किया था. अध्यक्ष पद पर गौरव मोहन सिंह नेगी ने 195 मतों से जीत दर्ज की. उन्हें 1493 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी जय हो छात्र संगठन के कैवल्य जखमोला को 1298 वोट मिले.
पढ़ें-खिलाड़ियों के बीच 'दंगल' में उतरे CM धामी, कबड्डी मैच में किए दो-दो हाथ