श्रीनगर: चारधाम यात्रा में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या के साथ ही कूड़ा निस्तारण का मामला भी गंभीर होता जा रहा है. बढ़ते कूड़े से उत्तराखंड की आबोहवा और नदियां प्रदूषित हो रही हैं. इसके साथ ही चारधाम यात्रा में वेस्ट को सही तरीके से मैनेज नहीं किए जाने से हिमालय पर भी खतरा बढ़ता जा रहा है.
केदारनाथ में लगातार बढ़ रही मानव गतिविधियों से भविष्य के लिये एक बड़ा संकट खड़ा हो रहा है. हिमालय को कई नदियों, झरनों और प्राकृतिक जल स्रोतों का भंडार माना जाता है. यहां से कई जलधाराएं अविरल बहती हैं. मौजूदा दौर में यहां के हालात बदल रहे हैं. उच्च हिमालय में स्थित केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं, जो अहने साथ कूड़ा-करकट, प्लास्टिक आदि ले जा रहे हैं. ये कूड़ा केदारनाथ धाम के चारों तरफ देखने को मिल रहे हैं.
उच्च हिमालयी क्षेत्रों में इस तरीके के प्लास्टिक और अन्य कूड़े के अंबार पर वैज्ञानिकों ने चिंता व्यक्त की है. हिमालयी क्षेत्रों पर शोध करने वाले वाले गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एमएस नेगी का कहना है कि केदारनाथ में लगे कूड़े के ये ढेर भविष्य के लिये बहुत बड़ा खतरा है.
बुग्यालों में प्लास्टिक लैंडस्लाइड का एक बड़ा कारण है. जिससे उच्च हिमालयी क्षेत्रों की भौगोलिक दशा बदल सकती है. जिससे आने वाले दिनों में इस जगह पर बड़ी तबाही मच सकती है. जिससे भविष्य में रैणी और केदारनाथ जैसी आपदाएं होनें की संभानाएं हैं.
प्रो एमएस नेगी, विभागाध्यक्ष,भूगोल विभाग,गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय
वहीं, पर्यटन विभाग से जुड़े लोगों का भी कहना है कि केदारनाथ यात्रा आर्थिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. लेकिन यहां की जलवायु को बचाए रखना उससे भी ज्यादा जरूरी है. इसके लिये यात्रियों को खुद ही जिम्मेदारी लेनी होगी. यात्रियों को खुद से कूड़े के निस्तारण के लिए काम करता होगा. उन्हें पर्यावरण को लेकर खुद से चिंता करनी होगी.
बीते कई वर्षों से उच्च हिमालयी क्षेत्रों की जलवायु, जड़ी-बूटियों पर रिर्सच करने वाले उच्च पादपीय हिमालयी शोध संस्थान (हैप्रेक) के डायरेक्टर का कहना है कि केदारनाथ में बढ़ती मानवीय गतिविधि व हेलीकॉप्टर के प्रयोग से यहां ब्लैक कार्बन जमा हो रहा है. ये ब्लैक कार्बन ग्लेशियरों को पिघलाने के लिए काफी है.