उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मौसम में बदलाव के कारण बढ़ रहे खांसी-जुकाम के मरीज, डॉक्टरों ने दी ये सलाह

मौसम में हो रहे बदलाव के चलते अस्पतालों में खासी-जुकाम के के मरीज बढ़ रहे हैं. खासी-जुकाम मौसम में बदलाव के कारण हो रहा है. ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.

srinagar
श्रीनगर

By

Published : Jul 7, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 2:52 PM IST

श्रीनगर: मौसम में हो रहे बदलाव के चलते अस्पतालों में खांसी-जुकाम के मरीज बढ़ रहे हैं. वहीं, संयुक्त अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि ऐसे मौसम में बच्चों ओर बुजुर्गों का खास एहतियात बरतने की जरूरत है.

मौसम में बदलाव के कारण बढ़ रहे खांसी-जुकाम में मरीज.
देश मे पहले से ही कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि खासी-जुकाम और बुखार कोरोना के लक्षण है. लेकिन मौसम में गर्मी पड़ने के साथ-साथ मॉनसून के आने के कारण अस्पतालों में खासी-जुकाम के मरीजों में वृद्धि हुई है. चिकित्सकों का कहना है कि खासी-जुकाम है तो किसी नजदीकी अस्पताल जाए और अपना स्वाथ्य परीक्षण करवाए. घर से बाहर निकले समय मास्क का प्रयोग करें.

पढ़ें:डोईवाला: जान जोखिम में डालकर महिलाओं को करनी पड़ रही नहर की सफाई

संयुक्त अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर लोकेश सलूजा ने बताया कि खासी-जुकाम मौसम में बदलाव के कारण हो रहा है. ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. मास्क का इस्तेमाल हमेशा करें और अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Last Updated : Jul 7, 2020, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details