उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोरी की घटनाओं पर SDM ने जताई चिंता, सीओ को कानून-व्यवस्था सुधारने के निर्देश

31 अगस्त की रात को बदमाशों ने वन निगम और नेशनल इंश्योरेंस के कार्यालय के ताले तोड़े थे. नेशनल इंश्योरेंस के कार्यालय से चोरों ने लाखों की नकदी उड़ाई थी. इस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.

चोरी की घटनाओं पर उपजिलाधिकारी ने जताई चिंता.

By

Published : Sep 17, 2019, 3:12 PM IST

कोटद्वार:नगर में लचर कानून व्यवस्था के चलते आए दिन हो रही चोरियों से जहां नगरवासी दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं. वहीं उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने इस पूरे मामले पर चिंता जताई है. साथ ही पूरे प्रकरण पर उपजिलाधिकारी ने सीओ कोटद्वार को बिगड़ती कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के सख्त निर्देश दिए है.

बता दें कि 31 अगस्त की रात को बदमाशों ने वन निगम और नेशनल इंश्योरेंस के कार्यालय के ताले तोड़े थे. नेशनल इंश्योरेंस के कार्यालय से चोरों ने लाखों की नकदी उड़ाई थी. इस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं, तो वहीं रविवार रात कोतवाली से 50 मीटर की दूरी पर जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा में घुसकर चोरों ने स्टांग रूम में रखी दो बंदूकों पर हाथ साथ किया था.

चोरी की घटनाओं पर उपजिलाधिकारी ने जताई चिंता.

पढ़ें-उत्तरकाशी आपदाः धीरे-धीरे पटरी पर लौटती जिंदगी, मंडी में सेब की आवक शुरू

कोटद्वार नगर में लगातार हो रही चोरियां और अपराधिक घटनाओं के चलते पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा कहा कि उनके द्वारा जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा का निरीक्षण भी किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार को रात्रि गश्त और बाहरी लोगों के सत्यापन में तेजी लाने के भी आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details