श्रीनगर: एडवोकेट अर्जुन सिंह भंडारी का बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड अध्यक्ष चुने जाने पर श्रीनगर वासियों में खुशी की लहर है. नैनीताल में बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड का चुनाव संपन्न होने के बाद श्रीनगर क्षेत्र वासियों को जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई कि अर्जुन सिंह भंडारी को बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड का अध्यक्ष चुना गया है वैसे ही श्रीनगर वासियों में खुशी की लहर दिखाई दी.
अर्जुन सिंह भंडारी बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के 15वें अध्यक्ष चुने गए, जो 3 मतों से जीते. मूल रूप से लोस्तू पट्टी, बडियारगढ़ के रहने वाले अर्जुन सिंह भंडारी वर्तमान में श्रीनगर अपर बाजार में निवास करते हैं. वह दो बार बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य भी चुने गए. अपने व्यवहार के कारण वह अपने गांव में ही नहीं श्रीनगर और पूरे उत्तराखंड में एक साफ छवि के रूप में उभरे हैं.