श्रीनगर : बढ़ती मजदूरी कर दर पर लगाम लगाने के जिला श्रीनगर व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा. इस दौरान व्यापारियों ने श्रीनगर में बाहरी मजदूरों का पंजीकरण सहित उनका पुलिस वेरिफिकेशन किये जाने की मांग की. साथ ही उन्होंने पालिका से सम्बंधित ठेकेदारों के रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील भी की है.
श्रीनगर व्यापार सभा के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने नेतृत्व में व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी से मुलाकात की और हर रोज बढ़ रही मजदूरी पर लगाम लगाने की गुहार लगाई. साथ ही सभी मजदूरों का पंजीकरण करने की मांग भी उठाई. इस दौरान उपजिलाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि व्यापारियों की सभी मांगों को सम्बंधित आधिकारियों तक जल्द पहुंचाया जाएगा.