उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: व्यापारियों ने SDM से की मजदूरी दर पर लगाम लगाने की मांग - srinagar pauri increasing wage rates updates

पौड़ी के श्रीनगर में व्यापार सभा के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने नेतृत्व में व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी से मुलाकात की और हर रोज बढ़ रही मजदूरी दर पर लगाम लगाने की गुहार लगाई.

srinagar pauri increasing wages news
बढ़ती मजदूरी दर पर लगाम लगाने की मांग.

By

Published : Sep 12, 2020, 11:03 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 3:25 PM IST

श्रीनगर : बढ़ती मजदूरी कर दर पर लगाम लगाने के जिला श्रीनगर व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा. इस दौरान व्यापारियों ने श्रीनगर में बाहरी मजदूरों का पंजीकरण सहित उनका पुलिस वेरिफिकेशन किये जाने की मांग की. साथ ही उन्होंने पालिका से सम्बंधित ठेकेदारों के रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील भी की है.

श्रीनगर व्यापार सभा के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने नेतृत्व में व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी से मुलाकात की और हर रोज बढ़ रही मजदूरी पर लगाम लगाने की गुहार लगाई. साथ ही सभी मजदूरों का पंजीकरण करने की मांग भी उठाई. इस दौरान उपजिलाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि व्यापारियों की सभी मांगों को सम्बंधित आधिकारियों तक जल्द पहुंचाया जाएगा.

जानकारी देते एसडीएम.

यह भी पढ़ें-बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का हल्ला बोल, प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

उपजिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी ने कहा कि इस सम्बंध में ईओ नगर पालिका, लेबर इंस्पेक्टर, श्रीनगर कोतवाली को अवगत करवाया गया है. जल्द सभी बिंदुओं पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 13, 2020, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details