उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: कोरोना काल में ड्यूटी दे रहे होम गार्डों की SDM ने की तारीफ - home guards in corona updates

कोरोना काल में 24 घंटे सेवा देने वाले होम गार्डों की उपजिलाधिकार ने जमकर सराहना की. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के पूरी तरह समाप्त होने के बाद सभी को सम्मानित किया जाएगा.

corona warriors home guard pauri
कोरोना से लड़ाई में होमगार्ड्स का अहम योगदान.

By

Published : Jun 18, 2020, 9:03 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 10:29 PM IST

पौड़ी:उपजिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कोरोना महामारी में दिन-रात ड्यूटी देने वाले होम गार्डों के कामों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इस समय होमगार्ड ही असली कोरोना वॉरियर हैं, जो कि चौबीसों घंटे जिला प्रशासन की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, जिनका वे दिल से धन्यवाद करते हैं. जनपद पौड़ी में आने वाले प्रवासियों की देखरेख और उनके खाने की व्यवस्था के लिए शुरूआती दौर से होमगार्ड पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं. जबकि होमगार्ड की कार्य अवधि मात्र 8 घंटे है, लेकिन यह सभी लोग जिला प्रशासन और सरकार की मदद के लिए 24 घंटे कार्य कर रहे हैं.

कोरोना काल में ड्यूटी दे रहे होम गार्डों की SDM ने की तारीफ

उपजिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि लॉकडाउन होने के शुरूआती दौर से ही सभी होमगार्ड अपने-अपने स्तर पर प्रशासन की मदद कर रहे हैं. पौड़ी पहुंचने वाले प्रवासियों को उनके ब्लॉक तक पहुंचाने के लिए भी होमगार्ड ने काफी मेहनत की है. साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमण के पूरी तरह समाप्त होने के बाद इन सभी लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा. वहीं होम गार्ड कुलदीप ने कहा कि उन पर प्रशासन का किसी प्रकार से कोई दबाव नहीं है. यह उनकी इच्छा है कि वह सरकार और प्रशासन की मदद के लिए 24 घंटे कार्य कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कोरोना मरीजों से कराया जाएगा मेडिटेशन और योगा

बता दें कि लॉकडाउन घोषित होने के बाद जनपद में प्रवेश करने वाले अधिकतर लोग पहले पौड़ी पहुंच रहे थे, फिर उनकी स्क्रीनिंग होने के बाद उन्हें क्वारंटाइन केन्द्रों में रखा जा रहा है. इन क्वारंटाइन केन्द्रों की निगरानी जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से की जा रही है. क्वारंटाइन केन्द्रों में ज्यादातर होमगार्ड तैनात हैं. होमगार्ड दिन रात प्रवासियों के रहने और खाने की व्यवस्था में लगे हुए हैं, 8 घंटे की ड्यूटी देने वाले होमगार्ड इस महामारी में 24 घंटे ड्यूटी दे रहे हैं.

Last Updated : Jun 18, 2020, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details