कोटद्वार:कोरोना के प्रकोप के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो गई है. ऐसे में जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्रियों के सैकड़ों मजदूर सोमवार सुबह पैदल ही अपने घर के लिए रवाना हुए. जैसे ही पुलिस को इस बारे में पता चला उन्हें रास्ते में रोककर वापस लौटा दिया.
सैकड़ों मजदूर अपने सामान को कंधे पर रखकर बिहार के लिए रवाना हुए. कलालघाटी चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि इन्हें राज्य से बाहर जाने की अभी परमिशन नहीं है. सभी मजदूरों को समझा कर वापस औद्योगिक क्षेत्र स्थित कॉलोनियों में भेज दिया गया है. उनके साथ वार्ता कर उनके प्रतिनिधिमंडल को उपजिलाधिकारी कोटद्वार से मिलाने की बात कही है. उपजिलाधिकारी से अनुमति मिलते ही इन मजदूरों के बिहार जाने की व्यवस्था की जाएगी.