उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NEW YEAR को लेकर पूरी हुई तैयारियां, अलर्ट पर पुलिस

नए साल के कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए पौड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है.

By

Published : Dec 29, 2019, 9:28 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 7:38 PM IST

police
पुलिस की तैयारियां

पौड़ी: जिले में आयोजित होने वाले नववर्ष कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए एसएसपी पौड़ी की ओर से सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है. जिसमें क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर सुरक्षा के मद्देनजर विशेष नजर रखी जाए. इसके साथ ही सभी होटल मालिकों को निर्देशित किया जाए कि कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में अपना सहयोग दें.

नववर्ष कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की तैयारी.

गौरतलब है कि लैंसडाउन, कोटद्वार और श्रीनगर गढ़वाल में नए साल का जश्न मनाने पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. इसी को देखते हुए इन क्षेत्रों में 31 दिसंबर को भारी पुलिस बल की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें:अलविदा 2019: वन एवं पर्यावरण के लिए सौगातों भरा रहा साल, केंद्र से भी मिली बड़ी मदद

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 31 दिसंबर से नववर्ष के कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी. जिसमें लैंसडाउन, कोटद्वार और श्रीनगर जैसे क्षेत्रों में बाहरी पर्यटकों की भीड़ बढ़ेगी. इसलिए सुरक्षा के साथ-साथ शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.

Last Updated : Jan 4, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details