पौड़ी: जिले में आयोजित होने वाले नववर्ष कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए एसएसपी पौड़ी की ओर से सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है. जिसमें क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर सुरक्षा के मद्देनजर विशेष नजर रखी जाए. इसके साथ ही सभी होटल मालिकों को निर्देशित किया जाए कि कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में अपना सहयोग दें.
गौरतलब है कि लैंसडाउन, कोटद्वार और श्रीनगर गढ़वाल में नए साल का जश्न मनाने पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. इसी को देखते हुए इन क्षेत्रों में 31 दिसंबर को भारी पुलिस बल की व्यवस्था की गई है.