श्रीनगरःहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल (केंद्रीय विश्वविद्यालय) का 9वां दीक्षांत समारोह बुधवार को सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में रक्षा प्रमुख (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए. जबकि केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम के जरिए जुड़े. दीक्षांत समारोह में गढ़ गौरव लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया. इसके साथ-साथ गढ़वाल विवि के होनहार छात्र यतेंद्र मिश्रा को संस्कृत में 5 गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया.
आयोजित दीक्षांत समारोह में जनरल बिपिन रावत ने पीजी (पोस्ट ग्रेजुएशन) में होनहार 60 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से नवाजा. खास बात ये रही कि इन 60 मेडलिस्ट में 51 छात्राएं शामिल रहीं. ये सभी मेडलिस्ट छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय से संबंधित 118 कॉलेज और विवि के तीनों परिसरों के टॉपर रहे हैं. इस दौरान बच्चों से मुखातिब होते हुए सीडीएस जनरल रावत ने कहा कि गढ़वाल विवि से पढ़े बच्चे नौकरी ढूंढने के बजाय, लोगों को नौकरी देने वाले बनें (CDS Bipin Rawat said students should become job givers) और देश से लेकर प्रदेश को बढ़ाने में अपना अमूल्य योगदान दें.