कोटद्वार:लैंसडाउन में सेना भर्ती में सफल हुए युवाओं को 21 मई को ज्वाइन करना है. इसमें उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के सफल अभ्यर्थियों को भी ज्वाइन करना है. अभ्यर्थियों को 21 मई की सुबह 6 बजे ज्वाइनिंग देनी है.
जरूरी खबर: सेना भर्ती के सफल अभ्यर्थी 21 मई को करेंगे ज्वाइन, इनको मिली छूट
कोटद्वार में हुई सेना की भर्ती के सफल अभ्यर्थियों को 21 मई को लैंसडाउन में ज्वाइन करना है. सेना ने इसको लेकर जरूरी निर्देश दिए हैं.
इन दिनों उत्तराखंड में मौसम खराब है. खासकर पहाड़ी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. इससे सड़कें बाधित हो रही हैं. इसे देखते हुए भर्ती निदेशक विनीत बाजपेयी ने उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के सफल अभ्यर्थियों को तेज बारिश के समय यात्रा नहीं करने की सलाह दी है. ऐसे अभ्यर्थियों को 22 मई को सुबह 6 बजे लैंसडाउन के जसवंत द्वार पर ज्वाइनिंग देने की छूट दी गई है.
भर्ती निदेशक विनीत बाजपेयी ने कहा कि जो 21 मई को पहुंच सकते हैं, वो सुबह 6 बजे जसवंत द्वार पर ज्वानिंग कराएं. लेकिन सभी सफल अभ्यर्थियों को बारिश के मौसम में अपनी सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देनी है. उन्होंने कहा कि अगर किसी कारण से कोई अभ्यर्थी 21 मई को लैंसडाउन नहीं पहुंच सकता है तो वो 22 मई को भी आ सकता है.
ये भी पढ़िए: जज्बे को सलाम : गुजरात में चक्रवाती तूफान के बीच सेना ने दिखाई बहादुरी
विनीत बाजपेयी ने कहा कि यात्रा तभी प्रारंभ करें जब मौसम ठीक हो. यात्रा के लिये किसी भी प्रकार का अनावश्यक खतरा ना उठायें. रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों से 300 अभ्यर्थियों को ज्वाइन करना है.