कोटद्वारःराष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर मस्जिद के समीप एक खंडहर हो चुके भवन के कमरे में नर कंकाल मिला था. अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि चिकित्सीय जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि यह मानव कंकाल ही है. ऐसे में इस बात के सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है. साथ ही पुलिस को कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं.
नर कंकाल प्रकरण में पुलिस को मिले अहम सुराग. बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट के आदेशों के बाद शहर में इन दिनों अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन की ओर से भवन स्वामियों को नोटिस भेजकर खुद ही अतिक्रमण हटाने को कहा गया है. बीते 18 दिसंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर मस्जिद के समीप एक खंडहर भवन में श्रमिक अतिक्रमण हटा रहे थे, इसी दौरान भवन की दूसरी मंजिल पर श्रमिकों को एक कंकाल मिला.
पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लिया और चिकित्सीय जांच के लिए भेजा. अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि मानव कंकाल की पुष्टि होने के बाद मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं. कंकाल के साथ मिले कपड़े करीब 40 वर्ष पुराने बताए जा रहे हैं. कोतवाली में कपड़ों की जांच करते पुलिस ने एक दर्जी से इन कपड़ों के बारे में जानकारी ली है. दर्जी ने बताया है कि जिस तरीके के कपड़ों में सिलाई की गई है, वह 35 से 40 वर्ष पूर्व हुआ करती थी. यह भी बात पता चली है कि कंकाल किसी युवक हो सकता है.
ये भी पढ़ेंःसड़क की समस्या से लोग परेशान, कांग्रेस सेवा दल ने SDM को सौंपा ज्ञापन
प्रदीप कुमार राय ने बताया कि कंकाल के पास साल 1971 का अखबार, मनोहर कहानियों की 1974 की मैगजीन, टिंचरी की बोतल जिसे लोग उस वक्त शराब के रूप में प्रयोग करते थे और 6 नंबर का जूता भी मिला है. कंकाल के पास मिले कपड़ों से पता लगा है कि वह कोई दुबला-पतला व्यक्ति था. कंकाल की लंबाई 5 फीट के लगभग रही होगी. हालांकि, अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट पता चल पाएगा कि कंकाल महिला का है या पुरुष का.