कोटद्वारः लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के गूलरझाला बीट झंडीचौड़ पूर्वी में एक खेत की सागौन की कीमती लकड़ी पाई गई. यहां झाड़ियों में सागौन की कीमती लकड़ी छुपाकर रखी गई थी.वहीं, अब वन विभाग की टीम ने सागौन की लकड़ी को बरामद कर जांच कर रही है. लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के झंडीचौड़ पूर्वी में एक खेत की झाड़ियों में सागौन की लकड़ी के 5 नग पाये गये. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को दी गई.
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कीमती सागौन की लकड़ी को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय ले गये. वन विभाग की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया कि लकड़ी किसने काटी और कहां से आई. अनुमान लगाया जा रहा है कि सागौन की कीमती लकड़ी जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश के जंगलों से काट के लायी गयी थी.