कोटद्वार:लैंसडाउन में वन तस्कर लगातार बेखौफ होते जा रहे हैं. वन प्रभाग की टीम ने कोटद्वार रेंज स्थित आरा मशीन में छापा मारकर अवैध तरीके से रखी सागौन की 11 नग लकड़ियां बरामद की हैं. फिलहाल मामले पर वन विभाग के आलाधिकारी कुछ भी साफ-साफ कहने से कतरा रहे हैं.
वैभव कुमार,डीएफओ कोटद्वार पढ़ें-बिना सरकारी मदद के ग्रामीणों ने खोज निकाला गांव तक पानी लाने का नायब तरीका
दरअसल, लैंसडाउन वन प्रभाग की एसओजी टीम इन दिनों क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही है. एसओजी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कोटद्वार के मवाकोट स्थित आरा मशीन में अवैध रूप से सागौन की लकड़ियां रखीं गई हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंची एसओजी टीम ने आरा मशीन में रखी लकड़ियों के कागजात मांगे तो वहां कार्यरत सभी लोग फरार हो गये. जिसके बाद एसओजी टीम के अधिकारियों ने सागौन की लकड़ियों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
वहीं पूरे मामले पर डीएफओ कोटद्वार वैभव कुमार का कहना है कि कोटद्वार रेंज की टीम को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से लकड़ी को लाया जा रहा है. जिसके बाद कोटद्वार रेंज के वन कर्मियों द्वारा कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि कुछ सागौन की लकड़ियां बरामद की गई हैं. मामले की जांच की जा रही है.