उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: RBM भंडारण पर प्रशासन ने की कार्रवाई, अवैध उपखनिज किया सीज - Kotdwar Police Action

अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन छापेमारी अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में प्रशासन की टीम ने मानक से ज्यादा भंडारण पर कार्रवाई की.

kotdwar
भारी मात्रा में पकड़ा गया अवैध आरबीएम

By

Published : Jan 6, 2021, 8:17 AM IST

Updated : Jan 6, 2021, 2:20 PM IST

कोटद्वार: अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन छापेमारी अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में कोटद्वार तहसील क्षेत्र के कलालघाटी के मानपुर में छापेमारी के दौरान मानक से ज्यादा भंरारण मिला है. भंडारण के ई-वेब पोर्टल से मिलान करने पर अवैध भंडारण पकड़ा गया. प्रशासन द्वारा भंडारण को सीज कर दिया गया. साथ ही भंडारण कर्ता का ई- वेब पोर्टल रद्द करने की संस्तुति की गई है.

RBM भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई

कोटद्वार तहसील में क्षेत्र में प्रशासन ने आरबीएम भंडारण की परमिशन दी थी. लेकिन इन भंडारों में लंबे समय से अवैध रूप से आरबीएम भंडारण करने की शिकायत मिल रही थी. जिसको लेकर उपजिलाधिकारी के निर्देशों पर तहसीलदार कोटद्वार ने कलालघाटी स्थित आरबीएम स्टॉक की जांच की.

ये भी पढ़ें:गढ़वाल सांसद तीरथ ने सुनी लोगों की समस्याएं, निस्तारण का दिया आश्वासन

जिसमें कलालघाटी के मानपुर स्थित निशांत नेगी के नाम से स्वीकृत आरबीएम भंडारण में 3939 टन आरबीएम का भंडारण पाया गया. ई-वेब पोर्टल की जांच की गई तो जिसमें इस बात की पुष्टि हुई कि भंडारण में वर्तमान में मात्र 53 टन आरबीएम होना चाहिए था. जिस जगह आरबीएम भंडार बरामद किया गया उसके समीप ही मेडिकल कॉलेज की चयनित 192 बीघा भूमि है. बरामद आरबीएम मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित भूमि से उठाया गया है. जिसकी जांच शुरू कर दी गई है.

उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि कलालघाटी क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें मिली रही थी, जिसके लेकर तहसीलदार कोटद्वार को निर्देशित किया गया था कि क्षेत्र के भंडारणों की गहनता से जांच करें. इसी क्रम में वहां एक स्टॉक जो कि निशांत नेगी के नाम से स्वीकृत था, उसकी जांच की गई. जिसमें क्षमता से अधिक भंडारण पाया गया. जांच में भंडारण में कुल 3939 टन आरबीएम पाया गया. मौके पर भंडारण को सीज किया गया और आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है.

Last Updated : Jan 6, 2021, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details