श्रीनगर:कीर्तिनगर ब्लॉक के रानीहाट में बाहरी लोगों द्वारा लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए वन भूमि में प्लॉटिंग सहित भवन निर्माण किए गए है. वहीं, जिन भूमि पर यह निर्माण किया जा रहा है वह सारी वन भूमि है. इसको लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने सड़को पर उतर प्रदर्शन कर प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
जहां पूरा देश इस समय कोविड-19 के कारण लॉकडाउन पर है, तो कुछ लोग इस लॉकडाउन में भी अवैध काम करने से बाज नहीं आ रहे है. इसी क्रम में कीर्तिनगर के रानीहाट की ओर के वन भूमि पर लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए बाहरी लोगों ने वन भूमि में प्लॉटिंग कर दी है. साथ ही भूमि को बेचा भी जा रहा है. कुछ जगह तो निर्माण कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अवैध निर्माण कार्य करने वाले लोगों ने 300 नाली भूमि पर प्लॉटिंग कर दी है. जिससे ग्रामीणों में गुस्सा है. इस पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों ने प्रशासन को दे दी है.