उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में भूमाफियाओं की चांदी, अवैध प्लॉटिंग कर कमा रहे लाखों - अवैध प्लॉटिंग

कीर्तिनगर के रानीहाट की ओर के वन भूमि पर लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए बाहरी लोगों ने वन भूमि में प्लॉटिंग कर दी है. साथ ही भूमि को बेचा भी जा रहा है. कुछ जगह तो निर्माण कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं.

land
लॉकडाउन

By

Published : May 10, 2020, 12:04 PM IST

श्रीनगर:कीर्तिनगर ब्लॉक के रानीहाट में बाहरी लोगों द्वारा लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए वन भूमि में प्लॉटिंग सहित भवन निर्माण किए गए है. वहीं, जिन भूमि पर यह निर्माण किया जा रहा है वह सारी वन भूमि है. इसको लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने सड़को पर उतर प्रदर्शन कर प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

अवैध प्लॉटिंग कर कमा रहे लाखों.

जहां पूरा देश इस समय कोविड-19 के कारण लॉकडाउन पर है, तो कुछ लोग इस लॉकडाउन में भी अवैध काम करने से बाज नहीं आ रहे है. इसी क्रम में कीर्तिनगर के रानीहाट की ओर के वन भूमि पर लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए बाहरी लोगों ने वन भूमि में प्लॉटिंग कर दी है. साथ ही भूमि को बेचा भी जा रहा है. कुछ जगह तो निर्माण कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अवैध निर्माण कार्य करने वाले लोगों ने 300 नाली भूमि पर प्लॉटिंग कर दी है. जिससे ग्रामीणों में गुस्सा है. इस पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों ने प्रशासन को दे दी है.

ग्राम प्रधान रानीहाट मेघा रावत का कहना है कि इस लॉकडाउन में भूमाफिया जंगल मे प्लाटिंग कर रहे है. वहीं, कई जगहों में तो मकानों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. इस प्लॉटिंग को करने के लिए पेड़ों को भी काटा गया है. प्लॉटिंग करने के बाद इस भूमि को बेचा भी जा रहा है, जो कि वन भूमि है उन्होंने बताया कि सब काम लॉकडाउन के बीच हो रहा है. जब कोई ग्रामीण उस तरफ नहीं जा रहा है.

पढ़ें:हल्द्वानी: पुलिसकर्मियों ने खून देकर बचाई रमेश की जान

ग्रामीण हरेंद्र मंद्रवाल का कहना है कि इस बात की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है. इस पूरे मामले में प्रशासन ने टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details