उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन ने रोकी ग्रामीणों की राह, सड़क से कटा गांव का संपर्क - कोटद्वार न्यूज

कोटद्वार: जिले पौड़ी के दुगड्डा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत उतिर्छा में खनन कार्य के चलते गांव के मुख्य मार्ग को ही खोद दिया है. जिसके चलते  ग्रामीणों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

कोटद्वार में खनन

By

Published : Mar 8, 2019, 5:33 PM IST

कोटद्वार: जिले पौड़ी के दुगड्डा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत उतिर्छा में खनन कार्य के चलते गांव के मुख्य मार्ग को ही खोद दिया है. जिसके चलते ग्रामीणों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अब ग्रामीणों को बारिश का डर भी सताने लगा है क्योंकि बरसात के दौरान इस मार्ग पर चलना मुश्किल हो जाएगा.


बता दें कि दुगड्डा ब्लॉक के उतिर्छा ग्राम पंचायत में भरत नगर से उतिर्छा जाने वाले रास्ते पर खनन चल रहा है. जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है. ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान से लेकर पटवारी तक की जा चुकी है. लेकिन फिर भी गांव के मार्ग पर खनन बदस्तूर जारी है. उनका कहना है कि बरसात के मौसम में अगर तेज बारिश हुई तो ये रास्ता खाई में चला जाएगा और गांव का संपर्क सड़क मार्ग से कट जाएगा.

कोटद्वार में खनन


ग्रामीणों का आरोप है कि जब खनन पूर्ण रूप से बंद है फिर भी अपने निजी स्वार्थों के लिए खनन माफिया द्वारा धड़ल्ले से खनन किया जा रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने अब प्रशासन से इस खनन को रोकने की गुहार लगाई है. वहीं, ग्राम प्रधान बिपिन रावत का कहना है कि पूर्व में खननकर्मियों को मौखिक रूप से खनन बंद करने के लिए कहा गया है, लेकिन खनन माफिया बाज नहीं आ रहा हैं. ऐसे में वे इसकी शिकायत प्रशासन में दर्ज कराएंगे.


वहीं, इस मामले में उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. अगर कहीं भी सार्वजनिक स्थान को नुकसान पहुंचाया जा रहा है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details