कोटद्वार: जिले पौड़ी के दुगड्डा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत उतिर्छा में खनन कार्य के चलते गांव के मुख्य मार्ग को ही खोद दिया है. जिसके चलते ग्रामीणों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अब ग्रामीणों को बारिश का डर भी सताने लगा है क्योंकि बरसात के दौरान इस मार्ग पर चलना मुश्किल हो जाएगा.
बता दें कि दुगड्डा ब्लॉक के उतिर्छा ग्राम पंचायत में भरत नगर से उतिर्छा जाने वाले रास्ते पर खनन चल रहा है. जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है. ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान से लेकर पटवारी तक की जा चुकी है. लेकिन फिर भी गांव के मार्ग पर खनन बदस्तूर जारी है. उनका कहना है कि बरसात के मौसम में अगर तेज बारिश हुई तो ये रास्ता खाई में चला जाएगा और गांव का संपर्क सड़क मार्ग से कट जाएगा.