उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: अलकनंदा में अवैध खनन से भूस्खलन का खतरा - अलकनंदा नदी मे अवैध खनन

अलकनंदा नदी में हो रहे अवैध खनन से शहर वासियों की मुसीबत बढ़ सकती है. पोकलेन मशीनों से हो रहे खनन से बस्तियों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है.

srinagar
अलकनंदा नदी

By

Published : Jun 3, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 4:50 PM IST

श्रीनगर: अलकनंदा नदी में खनन पट्टा धारक ने टिहरी जनपद से खनन पट्टा लेकर पौड़ी जनपद की सीमा में दाखिल होकर अवैध खनन शुरू कर दिया है. पांच पोकलेन मशीनें लगाकर हजारों टन अवैध खनन कर दिया गया है. इससे आसपास की बस्तियों में भू-धंसाव का खतरा पैदा हो गया है. यह पट्टा रिवर ट्रेनिंग पॉलिसी के तहत दिया गया है, जो नदी में भारी मात्रा में खनन सामग्री उपलब्ध होने पर दिया जाता है.

अलकनंदा में अवैध खनन.

जब नदी के बहाव की दिशा प्रभावित होने की संभावना हो तो रिवर ट्रेनिंग पॉलिसी के तहत पट्टा दिया जाता है. लेकिन अलकनंदा में जहां खनन पट्टा दिया गया है वहां बहुत कम खनन सामग्री है.

पढ़ें:कोरोना: हरीश रावत ने दिए हेल्थ टिप्स, सरकार से किया लागू करने का अनुरोध

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री और श्रीनगर विधायक धन सिंह रावत के संज्ञान में मामला लाया गया तो उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं. अब अवैध खनन कर रहे पट्टा धारक पर जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 3, 2020, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details