उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुलेआम शराब की बिक्री को लेकर सड़क पर उतरे लोग, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप - कोटद्वार हिंदी समाचार

कोटद्वार और इसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है. जिसको लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया.

kotdwar
शराब के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

By

Published : Jan 30, 2020, 1:21 PM IST

कोटद्वार:जिले में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है, जिससे युवा और नाबालिग नशे की चपेट में तेजी से आ रहे हैं. पुलिस और स्थानीय प्रशासन शराब के गोरख धंधे पर शिकंजा कसने में अब तक नाकाम साबित हुआ है. उधर शराब की खुलेआम बिक्री को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा सड़क पर उतर आया है.

शराब के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

कोटद्वार और इसके आसपास के क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आने वाली शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. आक्रोशित स्थानीय लोगों का कहना है कि मामले की सूचना कई बार पुलिस और स्थानीय प्रशासन को दी गई, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उधर लोगों का कहना है कि शहर में शराब का ये गोरखधंधा पुलिस की संठागठ से संचालित हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये शराब बाहरी राज्यों से लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: बोलेरो हादसाः SDRF के जवानों ने दो लोगों के खिलाफ दी तहरीर, अभद्रता का आरोप

वही, मामले में गढ़वाल रेंज के डीआईजी अजय रौतेला ने कहा कि अवैध शराब और नशे के खिलाफ पुलिस की छापेमारी जारी है. स्थानीय लोगों की जो भी शिकायतें हैं, जल्द ही उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details