कोटद्वार:जिले में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है, जिससे युवा और नाबालिग नशे की चपेट में तेजी से आ रहे हैं. पुलिस और स्थानीय प्रशासन शराब के गोरख धंधे पर शिकंजा कसने में अब तक नाकाम साबित हुआ है. उधर शराब की खुलेआम बिक्री को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा सड़क पर उतर आया है.
कोटद्वार और इसके आसपास के क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आने वाली शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. आक्रोशित स्थानीय लोगों का कहना है कि मामले की सूचना कई बार पुलिस और स्थानीय प्रशासन को दी गई, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उधर लोगों का कहना है कि शहर में शराब का ये गोरखधंधा पुलिस की संठागठ से संचालित हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये शराब बाहरी राज्यों से लाई जा रही है.