कोटद्वार:नगर में जिला विकास प्राधिकरण स्थानीय लोगों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रहा है. प्राधिकरण के अधिकारी आम लोगों पर तो प्राधिकरण के नियमों को जबरन थोक दे रहा है, लेकिन ऊंची पहुंच रखने वाले लोगों पर प्राधिकरण मेहरबान दिख रहा है. ऐसा ही मामला कोटद्वार नगर के NH-534 पर देखने को मिला. जहां पर खुलेआम फुटपाथ पर एक व्यवसायिक भवन के आगे अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण ऊंची पहुंच रखने वालों के सामने नतमस्तक दिख रहा है. वहीं, प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि लगातार प्राधिकरण के द्वारा ऐसे मामलों पर स्वत संज्ञान लेकर कार्रवाई की जा रही है.
स्थानीय निवासी मुजीब नैथानी ने प्राधिकरण पर आरोप लगाते हुए कहा कि संयुक्त सचिव हो या उपाध्यक्ष डीडीए, ये तकनीकी अधिकारी नहीं है, ये तकनीकी अधिकारियों की संस्तुति पर आगे की कार्रवाई करते हैं, तकनीकी अधिकारी संयुक्त सचिव को गलत रिपोर्ट दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि व्यवसायिक भवनों पर 5 मीटर तो सेटबैक छोड़ना होता है. पार्किंग होना जरूरी है, जिन व्यवसायिक भवनों को यहां पर पास दिखा रहे हैं. उन व्यवसायिक भवनों को तकनीकी अधिकारियों को द्वारा कंप्लीशन सर्टिफिकेट भी जारी नहीं किए गए हैं. इसलिए ये भवन अवैध हैं. उन्होंने कहा कि ये बात सयुक्त सचिव और उपाध्यक्ष को भी पता है. तकनीकी अधिकारी लोगों को गुमराह कर रहे हैं. आम आदमी परेशान है, बड़े लोग गलत तरीके से अपना काम करवा रहे हैं. नक्शे गलत रूप से स्वीकृत किए जा रहे हैं और उसी की आड़ में अवैध निर्माण का कार्य किया जा रहा है.