उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: ICU के लिए नहीं जाना पड़ेगा प्राइवेट अस्पताल, अब जिला चिकित्यालय में मिलेगी सुविधा - पौड़ी जिला चिकित्सालय

ICU सेवा के लिए पौड़ी के ग्रामीणों को अब हायर रेफर सेंटर नहीं जाना पड़ेगा. पौड़ी जिला चिकित्सालय में बेड वाले ICU वार्ड बनाने का कार्य शुरू हो गया है.

पौड़ी जिला चिकित्सालय में बन रहा है ICU वार्ड.

By

Published : May 24, 2019, 3:10 PM IST

पौड़ी:जिला चिकित्सालय में भी जल्द ही ICU वार्ड की सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी. यहां 4 बेड वाला एक आईसीयू वार्ड बन रहा है. निर्माण कार्य करीब एक महीने में पूरा होने के बाद इसका इस्तेमाल मरीजों के लिए होने लगेगा.

दरअसल, पहले मरीजों को आईसीयू सुविधा के लिए श्रीनगर या ऋषिकेश रेफर कर दिया जाता था. अब आने वाले समय में पौड़ी के दूर-दूर से आने वाले मरीजों को आईसीयू की सुविधा जिला चिकित्सालय पौड़ी में ही मिल जाएगी. जिला अस्पताल में 4 बेड वाले आईसीयू का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. मरीजों को ICU बनने के बाद हायर रेफर सेंटर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

पौड़ी जिला चिकित्सालय.

पढ़ें-अजय भट्ट के चक्रव्यू में फंसे सभी दल, एक प्रत्याशी को छोड़ सबकी जमानत जब्त

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रमेश राणा ने बताया कि जिला अस्पताल में चार बेड वाला आईसीयू वार्ड जल्द बनकर पूरा हो जाएगा. कार्य पूरा होते ही गंभीर रोगों के मरीजों को आसानी से जिला अस्पताल में उपचार दिया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि ICU की सुविधा न होने की वजह से हर महीने सैकड़ों मरीजों को रेफर करना पड़ता था. लेकिन, अब अस्पताल की स्थिति बेहतर हो जाएगी. वो हर तरह के मरीज को उपचार दे सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details