कोटद्वार: परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते सड़कों पर ट्रैक्टर ट्रॉली मौत बनकर दौड़ रही है. वहीं, परिवहन विभाग का चेक पोस्ट कौड़िया के समीप बना हुआ है. इसी चेक पोस्ट के रास्ते ये ट्रैक्टर ट्रॉली उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के कोटद्वार में प्रवेश करती हैं, लेकिन चैन की नींद सोए अधिकारियों और कर्मचारियों को ये ट्रैक्टर ट्रॉली दिखाई नहीं देती.
एआरटीओ कोटद्वार ने बताया कि डबल टायर वाली ट्रॉली और हाइड्रोलिक सिस्टम की ट्रॉली कोटद्वार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है. ये ट्रैक्टर किसी और ट्रॉली के साथ पंजीकृत है. डबल टायर वाली ट्रॉली पर फर्जी तरीके से नंबर लिखा हुआ है.