उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़कों पर खुलेआम दौड़ रही हाइड्रोलिक ट्रैक्टर-ट्रॉली, परिवहन विभाग सो रहा चैन की नींद - इड्रोलिक सिस्टम की ट्रैक्टर-ट्रॉली

कोटद्वार की सड़कों पर खुलेआम हाइड्रोलिक सिस्टम की ट्रैक्टर-ट्रॉली दौड़ रही है. जो कभी भी बड़े हादसे को दावत दे सकती है. वहीं, परिवहन विभाग चैन की नींद सो रहा है.

खुलेआम दौड़ रही हाइड्रोलिक ट्रैक्टर-ट्रॉली.

By

Published : Sep 25, 2019, 8:22 PM IST

कोटद्वार: परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते सड़कों पर ट्रैक्टर ट्रॉली मौत बनकर दौड़ रही है. वहीं, परिवहन विभाग का चेक पोस्ट कौड़िया के समीप बना हुआ है. इसी चेक पोस्ट के रास्ते ये ट्रैक्टर ट्रॉली उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के कोटद्वार में प्रवेश करती हैं, लेकिन चैन की नींद सोए अधिकारियों और कर्मचारियों को ये ट्रैक्टर ट्रॉली दिखाई नहीं देती.

खुलेआम दौड़ रही हाइड्रोलिक ट्रैक्टर-ट्रॉली.

एआरटीओ कोटद्वार ने बताया कि डबल टायर वाली ट्रॉली और हाइड्रोलिक सिस्टम की ट्रॉली कोटद्वार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है. ये ट्रैक्टर किसी और ट्रॉली के साथ पंजीकृत है. डबल टायर वाली ट्रॉली पर फर्जी तरीके से नंबर लिखा हुआ है.

ये भी पढ़ें:क्लाइमेट चेंज के खिलाफ लड़ाई में शामिल 11 साल की रिद्धिमा पांडे, UN में दर्ज कराई है शिकायत

बता दें कि कोटद्वार क्षेत्र में डबल टायर और हाइड्रोलिक सिस्टम लगी हुई ट्रॉलियों को सड़क पर चलने की परमिशन नहीं है. वहीं, पूरे मामले पर एआरटीओ कोटद्वार ने बताया कि ट्रैक्टर के पंजीकरण के समय हमारे कार्यालय में कोई भी हाइड्रोलिक सिस्टम वाली डबल टायर की ट्रॉली का पंजीकरण नहीं हुआ है. प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान ट्रॉली हाइड्रोलिक सिस्टम लगी हुई दिखाई देगी तो उस पर तत्काल ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details