उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दंपति की मौत - devprayag road

पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर एक कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई है.

दुर्घटनाग्रस्त कार
दुर्घटनाग्रस्त कार

By

Published : May 18, 2021, 10:55 AM IST

पौड़ी: पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर कुंडाधार के समीप आज सुबह एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.

गौर हो कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को उपचार के लिये देवप्रयाग अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है. मरने वाले पौड़ी के उज्याड़ी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दंपति पौड़ी से देहरादून की तरफ जा रहे थे.

पढ़ें: 'अपने सामने लोगों को मरते देखा'... कहते ही भावुक हुए मंत्री हरक सिंह रावत

पुलिस ने दी जानकारी

एसओ देवप्रयाग संदीप की ओर से बताया गया है कि उज्याड़ी गांव के रहने वाले रविन्द्र सिंह (48) व सुषमा देवी (44) आज सुबह अपने वाहन मारुति सेलेरियो कार से पौड़ी से देहरादून की तरफ जा रहे थे. इस दौरान सबदरखाल के कुंडाधार के समीप कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details