श्रीनगर: वैश्विक महामारी कोरोना उत्तराखंड में रोजाना पैर पसारती जा रही है. इस संक्रमण ने आम से लेकर खास लोगों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. वहीं, गढ़वाल क्षेत्र के श्रीनगर में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं.
कोविड-19 अस्पताल श्रीनगर में होने के कारण जनपद पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली के संक्रमितों को मेडिकल कॉलेज श्रीकोट लाया जा रहा है. यहां लगभग 100 बेड वाले अस्पताल को आइसोलेशन वॉर्ड के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. बताया जा रहा है, कि प्रदेश सरकार इस अस्पताल की क्षमता बढ़ाने पर विचार कर रही है. वर्तमान हालात को देखते हुए होटल संचालकों से कहा गया है, कि आपात स्थिति में उनके होटल को आइसोलेशन वॉर्ड के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.