पौड़ी:अनलॉक-4 की घोषणा हो चुकी है. इसके तहत प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है. लॉकडाउन से बंद पड़े होटलों और रेस्टोरेंट के पुन: संचालित होने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए सभी जिला आबकारी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश के बाद लोग होटल और रेस्टोरेंट खोल सकेंगे. साथ ही आबकारी आयुक्त ने जिला आबकारी अधिकारियों से संबंधित जिलाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त करने को कहा है.
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि बार संचालकों को पूरे नियमों का पालन करना होगा. बार में काम करने वाले कर्मचारियों को मास्क, हैंड ग्लब्स और सैनिटाइजर का प्रयोग करना होगा. साथ ही जो भी ग्राहक बार में प्रवेश करेगा, उसका टेंपरेचर चेक करने के बाद ही भीतर आने दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बार खोलने और उन्हें संचालित करते समय अनलॉक-4 की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना होगा. बार मे सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करना और कराना अनिवार्य होगा. इसके अलावा सभी बार कंटेनमेंट जोन से बाहर संचालित होने की बात कही है.