उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुल रही पोल, नहीं मिल रहे टिटनेस के इंजेक्शन - Pabau health center latest news

पाबौ के स्वास्थ्य केंद्र पर टिटनेस का इंजेक्शन नहीं मिल रहा है. इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

tetanus injection is not available at Pabau health center
स्वास्थ्य केंद्र पर ही नहीं मिल रहे टिटनेस के इंजेक्शन

By

Published : May 28, 2021, 4:03 PM IST

पौड़ी: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार की ओर से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने के साथ ही बेहतर बनाने के तमाम बड़े वादे किए जा रहे हैं. लेकिन पौड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में सरकार की व्यवस्थाओं के सभी दावे खोखले नजर आ रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में टिटनेस का इंजेक्शन तक मौजूद नहीं है. इससे मरीजों को दर दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है.

स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने की जरूरत.
प्रदेश सरकार की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ को भी पीपीपी मोड यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में दे दिया गया है. पीपीपी मोड में दिए जाने से पहले उम्मीदें लगाई जा रही थीं कि निजी हाथों में देने के बाद यहां पर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएंगी. लेकिन धरातल पर बदलाव होते नजर नहीं आ रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में टिटनेस का इंजेक्शन तक मौजूद नहीं है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीपीपी मोड पर दिए जाने के बाद यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था कैसी होंगी. स्थानीय निवासी दीपक कंडारी ने बताया कि वे अपनी परिचित महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे थे. जिनके हाथ में चोट लगी थी और जिनको टिटनेस का इंजेक्शन लगाया जाना था. मगर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने टिटनेस का टीका ना होने का हवाला देते हुए लौटा दिया. उन्हें पौड़ी रेफर करने की बात कही. इसके बाद उन्होंने निजी क्लीनिक में जाकर महिला का उपचार करवाया.

पढ़ें:पोखरी में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव, आठ पुलिसकर्मी घायल, अतिरिक्त फोर्स भेजी

अस्पताल इंचार्ज जगत गोदियाल ने कहा कि अस्पताल के स्टॉक में टिटनेस के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण महिला को इंजेक्शन लगवाने के लिए पौड़ी रेफर किया गया. ये हालात उस अस्पताल के हैं, जहां के विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत हैं. जो राज्य सरकार से लेकर केंद्र में अपनी पहुंच रखते हैं. अगर इसके बावजूद भी अस्पताल की यह स्थिति है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश के अन्य अस्पतालों का क्या हाल होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details