कोटद्वार:आजादी के अमृत महोत्सव पर हरियाली सप्ताह का शुभारंभ पूरे देश में किया गया है. इसी कड़ी में आज देश के पहले सीडीएस स्व जनरल बिपिन रावत के गांव सैंण में कोटद्वार के उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह ने पौधारोपण की शुरुआत की. इस मौके पर बिपिन रावत के चाचा भरत सिंह रावत, उद्यमी रविंद्र सिंह और क्षेत्रीय उद्यान प्रभारी नरेंद्र रावत ने पौधा रोपितकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
देश के पहले CDS स्व बिपिन रावत का सपना पूरा करेगा उद्यान विभाग, सैंण गांव में किया पौधारोपण - Uncle Bharat Singh Rawat
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे हरियाली सप्ताह के तहत स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के गांव सैंण में कोटद्वार उद्यान विभाग ने पौधारोपण कर हरियाली का संदेश दिया. इस मौके पर उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह ने कहा कि स्व बिपिन रावत का सपना रहा है कि वो गांव आकर हरियाली को प्रमोट करें. उनका सपना अब अद्यान विभाग पूरा करने जा रहा है.
सांसें हो रही कम, आओ पेड़ लगाएंगे हम:कोटद्वार उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर कोटद्वार उद्यान विभाग स्व जनरल बिपिन रावत के गांव से हरियाली सप्ताह का शुभारंभ कर रहा है. उन्होंने कहा कि बिपिन रावत जी का सपना रहा है कि वो गांव आकर बागवानी करें. ऐसे में उद्यान विभाग उनके सपने को पूरा करने जा रहा है. उद्यान विभाग की ओर से 1 हेक्टेयर ( लगभग 50 नाली) में लगभग 150 फलदार पेड़ लगाए जाएंगे.
पढ़ें- अमरनाथ हादसे पर CM धामी ने जताया दुख, उत्तराखंड के तीर्थयात्रियों से की बात
ग्राम प्रधान ने बताया कि स्व जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत जब भी गांव आते तो खाली पड़ी जमीन को देखकर कहते थे कि गांव के खेतों पर बागवानी कर गांव की आजीविका बढ़ाई जा सकती है. अब उद्यान विभाग कोटद्वार ने सैंण गांव में फलदार वृक्ष लगाकर यह कवायद शुरू कर दी है. चाचा भरत सिंह रावत ने बताया कि बागवानी का कुछ काम मनरेगा द्वारा किया जायेगा. फलदार आम का बगीचा उद्यान विभाग कोटद्वार द्वारा लगाया जायेगा.