उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

8 सालों से उद्यान सहायकों के 500 पद खाली, फिर भी बेरोजार घूम रहे प्रशिक्षित युवा - Vacant posts in Horticulture Department

उद्यान सहायक प्रशिक्षित संघ ने उद्यान विभाग में खाली पदों को भरने की मांग की है. इस कड़ी में संघ के पदाधिकारियों ने पौड़ी विधायक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.

horticulture-assistant-trained-union-met-pauri-mla
8 सालों से उद्यान सहायकों के 500 पद खाली

By

Published : Apr 17, 2022, 1:26 PM IST

पौड़ी: प्रदेश का उद्यान विभाग कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है. करीब 8 सालों से विभाग में उद्यान सहायकों के करीब 500 पद खाली हैं. वहीं, उद्यान सहायक का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 500 से अधिक युवा पिछले लंबे समय से बेरोजगार घूम रहे हैं.उद्यान सहायक प्रशिक्षित संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी से मुलाकात कर शीघ्र इन पदों पर भर्ती करने की मांग की.

जिला मुख्यालय पौड़ी में उद्यान सहायक प्रशिक्षित संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित नैथानी ने बताया कि प्रदेश में उद्यान सहायकों के करीब 500 पद पिछले लंबे समय से खाली चल रहे हैं. वर्ष 2014 से विभाग में इन पदों को भरा ही नहीं गया है. जिसके चलते प्रशिक्षित युवा पिछले 8 सालों से बेरोजगार घूम रहे हैं.

पढ़ें-बिना मिट्टी के साग-सब्जी उगा रहे अल्मोड़ा के दिग्विजय, हाइड्रोपोनिक तकनीक का कमाल

उद्यान सहायक प्रशिक्षित संघ के प्रतिनिधि मंडल ने इस संबंध में पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी से भेंट की. उन्होंने कहा 2014 से इन पदों पर आज तक नियुक्तियां नहीं हो पाई हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया राजकीय उद्यान विभाग के रानीखेत अल्मोड़ा स्थित चौबटिया गार्डन से उद्यान सहायक का प्रशिक्षण युवाओं को दिया गया था. उन्होंने बताया चौबटिया गार्डन से प्रदेश के 500 से अधिक युवा उद्यान सहायक का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. वे सभी बेरोजगार घूम रहे हैं. संघ ने प्रदेश सरकार ने उद्यान सहायकों के रिक्त पदों पर जल्द नि‌युक्तियां किए जाने की मांग की है. पदों पर शीघ्र ही नियुक्ति नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details