श्रीनगर:2013 की आपदा में टूटे हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास स्टेडियम में मिट्टी भरान के लिए रेल विभाग सामने आया है. रेलवे अपने संसाधनों से टूटे हुए स्टेडियम में मिट्टी का भरान करेगा. इसके बाद विवि इस स्टेडियम को फिर से छात्रों के खेल कूद के लिए तैयार कर सकेगा. इससे स्टेडियम के साथ-साथ चौरास को जाने वाली सड़क भी बन सकेगी.
बता दें कि, 2013 की भीषण आपदा में चौरास स्टेडियम सहित, चौरास को जाने वाला रास्ता अलकनंदा की बाढ़ में बह गया था. जिससे 2013 के बाद विवि की आउटडोर खेल गतिविधियों पर इसका प्रभाव पड़ा. तब से अब तक कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं नहीं हो पाईं.
रेलवे के अधिकारी, गढ़वाल विवि प्रबंधन और देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी इस संबंध में बैठक भी कर चुके हैं. इस स्टेडियम में मिट्टी भरने के लिए रेलवे तैयार हो चुका है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि अगर राज्य सरकार विवि के स्टेडियम में गिराई जाने वाली मिट्टी पर रॉयल्टी न लगाए तो रेलवे टूटे पड़े स्टेडियम में 1 लाख मीट्रिक टन मिट्टी डाल देगा. इसमें रेलवे का भी 6 करोड़ का खर्च आएगा. लेकिन रेलवे जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए यह कदम उठाएगा. इस कार्य में इस्तेमाल होने वाली मिट्टी की रॉयल्टी लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है.