श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय टीचर्स वेलफयर एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग एसीएल हॉल में संपन्न हुई. मीटिंग में 6 माह के लिए कार्यकारिणी एसोसिएशन का गठन किया गया. नई एसोसिएशन में गणित विभाग के प्रोफेसर एमएस रावत को अध्यक्ष और जंतु विज्ञान विभाग के डॉ. आरएस फर्त्याल को सचिव चुना गया.
HNB विवि टीचर्स वेलफयर एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित, प्रोफेसर एमएस रावत चुने गए अध्यक्ष - हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय
हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय टीचर्स वेलफयर एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित की गई. नई एसोसिएशन में गणित विभाग के प्रोफेसर एमएस रावत को अध्यक्ष, जंतु विज्ञान विभाग के डॉ. आरएस फर्त्याल को सचिव चुना गया.
वहीं, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ. विनीत कुमार मौर्य को उपाध्यक्ष, भौतिक विज्ञान के डॉ. आलोक सागर गौतम को सह सचिव और हॉर्टिकल्चर विभाग के डॉ. दीपक राणा को कोषाध्यक्ष नामित किया गया. कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों के रूप में विज्ञान संकाय से डॉ. एससी सती, जीवन विज्ञान संकाय से डॉ. ममता आर्य, शिक्षा संकाय से डॉ. देवेंद्र सिंह, कला संकाय से डॉ. नागेंद्र रावत, कृषि संकाय से डॉ. हिमशिखा गुसाईं, इंजीनियरिंग संकाय से डॉ. मनोज गुप्ता और भाषा संकाय से डॉ. आशुतोष गुप्ता को संकाय प्रतिनिधि चुना गया.
ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब-देहरादून हाईवे होगा फोरलेन, ₹1093.01 करोड़ की मिली स्वीकृति
नई गठित एसोसिएशन ने कहा विश्वविद्यालय के शिक्षकों की काफी समय से 300 अर्जित अवकाशों का भुगतान, 10 दिन का LTC भुगतान, शिक्षकों के लिए नई-पुरानी पेंशन स्कीम से संबंधित प्रकरण, आवास आवंटन में अनियमिततायें आदि मांगें को पूरा करने के लिए विश्विद्यालय प्रशासन के सामने रखेगी और उनका समय से समाधान की मांग करेगी. इसके अतिरिक्त 6 माह बाद एसोसिएशन के नियमित चुनाव करवा कर पुनः गठन करने के लिए सर्वसम्मति से मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर एमके सिंह को चुनाव अधिकारी चुना गया.